Case Studies
-
कोई भी कृत्य करते समय निरंतर नामजप करना कैसे संभव है ?
कई बार हमसे प्रश्न पूछे जाते हैं, ” क्या प्रत्येक क्षण नामजप हो सकता है ? यदि हम किसी से बात कर रहे हैं अथवा बुद्धि के स्तर पर मग्न हैं क्या तब भी नामजप करना संभव है ? इसका उतर है “हां” । इस प्रकार का नामजप साधना के अगले चरण में होता है, जब … कोई भी कृत्य करते समय निरंतर नामजप करना कैसे संभव है ? को पढ़ना जारी रखें
-
भगवान के किस नाम का जप करें, इसके संदर्भ में अधिकतर पूछे जानेवाले प्रश्न
व्यक्ति के मन में साधना हेतु नामजप से संबंधित अनेक प्रश्न होते हैं । किंतु अपने पंथानुसार नामजप करने के अनन्य लाभ हैं ।
- नामजप की प्रक्रिया का अवलोकन
-
नामजप में अस्वस्थता अनुभव होना
अपने जन्मानुसार धर्म के देवता का नामजप करते समय अथवा निर्देशित नामजप करते समय हम कभी-कभी शारीरिक अथवा मानसिक अस्वस्थता अनुभव करते हैं | शारीरिक असुविधा के विभिन्न रूप हो सकते हैं, जिसमें सिरदर्द अथवा मतली समान लगना अथवा सिर भारी होना इत्यादि सम्मिलित है | मानसिक अस्वस्थता चिडचिडापन और व्याकुलता के रूप में हो सकती … नामजप में अस्वस्थता अनुभव होना को पढ़ना जारी रखें
-
नामजप के लाभ
नामजप के लाभ-प्रस्तावना चिकित्सीय लाभ मनोवैज्ञानिक लाभ आध्यात्मिक लाभ इस लेख को समझने के लिए हम सुझाव देते हैं कि आप निम्नलिखित प्रस्तुतिकरण से परिचित हो जाएं । मन का क्रियाशील ढांचा १. नामजप के लाभ – परिचय अनेक संतों ने नामजप से होनेवाले लाभ का वर्णन किया है । नामजप का अर्थ है भगवान … नामजप के लाभ को पढ़ना जारी रखें
-
नामजप को श्वास के साथ जोडने के क्या लाभ हैं ?
ईश्वर के नाम को अपनी श्वास के साथ जोडने से व्यक्ति को अनेक लाभ होते हैं और साधना के रूप में उसका नामजप गुणात्मक होने लगता है ।
-
क्या हमें नामजप करने के लिए विशेष काल और स्थान की आवश्यकता है ?
इस लेख में नामजप के लिए विशेष समय और स्थान आवश्यक नहीं होने के कारणों के संदर्भ में बताया गया है ।
-
नामजप के लाभ – आध्यात्मिक
नामजप के लाभ – प्रस्तावना चिकित्सकीय लाभ मनोवैज्ञानिक दृष्टि से लाभ आध्यात्मिक लाभ १. आध्यात्मिक स्तर पर नामजप के लाभ १. १ नामजप आध्यात्मिक उपचार के रूप में कार्य करता है । कुछ विशेष मंत्र हमारे शरीर के विशेष अंगों के साथ जुडे रहते हैं । यदि शरीर का कोर्इ अंग ठीक से कार्य नहीं … नामजप के लाभ – आध्यात्मिक को पढ़ना जारी रखें
-
क्या बिना श्रद्धा के साथ किए गए नामजप से हमें लाभ होता है ?
हां, भले ही हम बिना श्रद्धा के ईश्वर का नामजप करें, तब भी हमें उसका लाभ प्राप्त होता है; तथापि यह सांसारिक लाभ तक ही सीमित रहता है । विटामिन की गोली का उदाहरण : ईश्वर का प्रत्येक नाम एक विशेष तत्त्व को प्रदर्शित करता है । ईश्वर के किसी विशेष नाम का जप, हमें … क्या बिना श्रद्धा के साथ किए गए नामजप से हमें लाभ होता है ? को पढ़ना जारी रखें
-
कुल देवी देवता के स्थान पर मुझे अपने इष्ट देवता की उपासना करना अच्छा लगता है क्या यह उचित है ?
कुल देवी देवता के स्थान पर मुझे अपने इष्ट देवता की उपासना करना अच्छा लगता है क्या यह उचित है ? अपने इष्ट देवता का नामजप करना अनुचित नहीं है, परंतु साधना में शीघ्र उन्नति हेतु अपने कुल देवी-देवता अथवा धर्मानुसार संबंधित ईश्वरीय तत्व का नामजप श्रेयस्कर है । कुल देवी देवता ही हमारी आध्यात्मिक … कुल देवी देवता के स्थान पर मुझे अपने इष्ट देवता की उपासना करना अच्छा लगता है क्या यह उचित है ? को पढ़ना जारी रखें
-
हमें भगवान के किस नाम का जप करना चाहिए ?
इस लेख में पंथानुसार नामजप दिए गए हैं, जिसका जप करने से आध्यात्मिक उन्नति होती है ।
-
नामजप करते समय किसी विशिष्ट आसन में बैठना आवश्यक है क्या ?
हमारा ध्येय है कि हम ईश्वर का नामजप निरंतर और एकाग्रता से कर पाएं । यह ध्यान मेें रखकर हमें हर समय किसी भी अवस्था मेें – बैठे हुए, खडे रहकर अथवा चलते हुए जप करने का प्रयास करना है । उदाहरण के रूप में हम लेटे हुए, टीवी देखते समय, भोजन बनाते हुए अथवा … नामजप करते समय किसी विशिष्ट आसन में बैठना आवश्यक है क्या ? को पढ़ना जारी रखें
-
नामजप और ध्यान में क्या अंतर है ?
१. ध्यान और नामजप – प्रस्तावना वर्तमान समय में मनःशांति, तनावमुक्ति, एकाग्रता आदि के लिए अधिकांशतः ध्यान का अभ्यास करने हेतु कहा जाता है । इस लेख में हम ध्यान और नामजप के अंतर को समझेंगे । साथ ही यह भी समझेंगे कि वर्तमान समय में ध्यान करना क्यों कठिन है और जो साधक साधना … नामजप और ध्यान में क्या अंतर है ? को पढ़ना जारी रखें
-
नामजप किस प्रकार हमारे मन को निर्मल एवं शुद्ध करता है ?
नामजप से निर्मित भक्तिकेंद्र किस प्रकार मन को निर्मल बनाता है ? यदि आपने यह लेख पढा है कि चेतन एवं अवचेतन मन हमारे कृत्यों को कैसे प्रभावित करता है, तो आप समझ जाएंगे कि किस प्रकार केवल नकारात्मक संस्कारों को नियंत्रित कर मन को निर्मल कर हम एक अच्छा जीवन जी सकते हैं । … नामजप किस प्रकार हमारे मन को निर्मल एवं शुद्ध करता है ? को पढ़ना जारी रखें
-
नामजप के चिकित्सकीय लाभ
नामजप के लाभ-प्रस्तावना चिकित्सकीय लाभ मनोवैज्ञानिक लाभ आध्यात्मिक लाभ १. रोग के लक्षण रोग के आगमन से पूर्व ही दिखते हैं शारीरिक, मनोवैज्ञानिक अथवा आध्यात्मिक कारणों से होनेवाले रोग के कष्ट तभी प्रकट होते हैं, जब उसकी उपस्थिति ३० प्रतिशत तक बढ जाती है । तदुपरांत वह शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से प्रकट होता है … नामजप के चिकित्सकीय लाभ को पढ़ना जारी रखें
-
विक्षेपण विधि के माध्यम से नामजप कैसे कार्य करता है
अंतर्मन के अयोग्य संस्कारों को नष्ट करने के लिए नामजप कार्य करता है । यह विधि, विक्षेपण विधि कहलाती है और हमें नामजप से लाभ प्राप्त करने में सहायक होती है । यदि हम चित्र में देखें,तो हमें बाह्य मन और अंतर्मन के बीच एक अवरोध (रेखा)दिखाई देता है । इस अवरोध की अपनी कुछ … विक्षेपण विधि के माध्यम से नामजप कैसे कार्य करता है को पढ़ना जारी रखें
-
कार्य करते हुए अथवा वार्तालाप के समय नामजप करना
दैनिक कृत्य जैसे कार्यालय में काम करते समय अथवा वार्तालाप करते समय नामजप करना कैसे संभव है ? जब हम नामजप करना आरंभ करते हैं, हमें ऐसा प्रतीत होता है जैसे ईश्वर का नामजप करने हेतु एकाग्रता करने में हमें वास्तव में संघर्ष करना पडता है । अनेक बार प्रारंभिक अवस्था में, हमें अपने कार्यों … कार्य करते हुए अथवा वार्तालाप के समय नामजप करना को पढ़ना जारी रखें
-
नामजप में मन को एकाग्र कैसे करें ?
१. नामजप में मन को एकाग्र करना – प्रस्तावना नामजप करते समय हमारी मुख्य समस्या होती है, मन में आने वाले अनावश्यक विचार । ये विचार मुख्यतः नामजप के प्रति मन की शंकाओं अथवा अंतर्मन में विद्यमान संस्कारों के कारण आते हैं । इस लेख में नामजप में मन की एकाग्रता बढाने हेतु हमने कुछ … नामजप में मन को एकाग्र कैसे करें ? को पढ़ना जारी रखें
-
नामजप को चरण दर चरण कैसे बढाएं
भगवान के नाम का जप करना अध्यात्म शास्त्र शोध संस्थान (एस.एस.आर.एफ.) की ओर से बताई जाने वाली साधना की नींव है । कालांतर में नामजप को चरण दर चरण संख्यात्मक और गुणात्मकरूप से बढाना महत्त्वपूर्ण है । यह आध्यात्मिक उन्नति और उच्च आध्यात्मिक अनुभूतियां होने में सहायक है । आइए देखते हैं उन विविध चरणों अथवा … नामजप को चरण दर चरण कैसे बढाएं को पढ़ना जारी रखें
-
नामजप की आध्यात्मिक पद्धति अध्यात्म के मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप कैसे है ?
अध्यात्म शास्त्र बताता है कि जिस धर्म / पंथ में हमारा जन्म हुआ है उस धर्म के / पंथ के देवता का नामजप करना आज के कलियुग में साधना के लिए महत्त्वपूर्ण नींव है । नामजप संपूर्ण आध्यात्मिक यात्रा में उपयुक्त है । यह नामजप कहीं भी और किसी भी समय किया जा सकता है … नामजप की आध्यात्मिक पद्धति अध्यात्म के मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप कैसे है ? को पढ़ना जारी रखें
-
क्या हमें नामजप करने के लिए वर्तमान साधना पद्धति को छोडना होता है ?
अध्यात्म शास्त्र शोध संस्थान (SSRF) के अनुसार ईश्वर का नाम साधना की नींव के रूप में कार्य करता है । हो सकता है कि हमारे कुछ पाठकों को यह स्वीकार करने में कठिनाई हो सकती है विशेषतः जब वे पहले से ही किसी साधना पद्धति का अनुसरण कर रहे हों । इसके कारण यह हो … क्या हमें नामजप करने के लिए वर्तमान साधना पद्धति को छोडना होता है ? को पढ़ना जारी रखें