कुदृष्टि (नजर) लगने से सुरक्षा हेतु उपाय

१. मुझे कौनसा उपाय करना चाहिए ?

उपाय का प्रकार निम्न आधार पर चुनें

अ. कष्ट की तीव्रता

सौम्य कष्ट समुद्री नमक और राई
मध्यम कष्ट समुद्री नमक, राई और सूखी लाल मिर्च
तीव्र कष्ट केवल सूखी लाल मिर्च, पानी युक्त नारियल तथा फिटकरी

अ. विधि के लिए उपयुक्त वस्तु ओं की उपलब्धता

२. विधि कब करना चाहिए ?

यह कष्ट की तीव्रता पर निर्भर करता है

सौम्य कष्ट सप्ताह में एक बार
मध्यम कष्ट कष्ट की तीव्रता के आधार पर सप्ताह में एक अधिक बार
तीव्र कष्ट कष्ट से पूर्ण राहत मिलने तक प्रतिदिन

कुदृष्टि (नजर)पर विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।