कुदृष्टि कैसे हटाएं – विविध पद्धतियां

How to Remove Evil Eye – Different Rituals

कुदृष्टि हटाने के लिए कौन-कौन सी पद्धतियां अपनाई जाती हैं ?

हो सकता है कि इन पद्धतियों से आप अपरिचित हों; परंतु नीचे दिए विस्तृत विवेचन का अनुकरण कर इन्हें कोई भी कर सकता है । किसी को इस क्षेत्र में किसी विशेषज्ञ जैसे आध्यात्मिक उपचारक के पास जाने की आवश्यकता नहीं है । वे मात्र पीडित व्यक्ति को कडा, लॉकेट आदि पहनने को दे सकते हैं ।

हानिकारक तरंगों अथवा कष्टदायक काली शक्ति हटाने की अनेक प्रकार की पद्धतियां हैं । कुदृष्टि हटाने की विविध पद्धतियां तथा उसके लिए आवश्यक सामग्री तथा उनका संयोजन (combinations) नीचे दिया गया है ।

1-HIN_Salt-and-Mustardसमुद्री नमक

सरसों

2-HIN_Salt-Mustard-Chilli

 

(सबकुछ विधि क्रमांक २ समान; केवल समुद्री एवं राई नहीं ली है )

3-HIN_Chilli 4-HIN_Coconut 5-HIN_Alum