आध्यात्मिक शोधद्वारा प्राप्त की गई निम्न तालिका से संसार में उपस्थित संतों की संख्या पता चलती है । व्यक्ति को संत तब कहा जाता है जब उसका आध्यात्मिक स्तर ७०% अथवा अधिक हो।
संतों की संख्या
आध्यात्मिक स्तर | मर्इ २०१३ में संख्या |
---|---|
७०-७९% | १०० |
८०-८९% | २० |
९०-१००% | १० |
पिछले कुछ वर्षों में पूरे संसार में संतों की संख्या उल्लेखनीय रूप से घटी है । इसके निम्नलिखित कारण हैं :·
- इस दशक में संसार में आनेवाले आपदाग्रस्त समय से पहले,ईश्वर की इच्छा के अनुसार संत अपना स्थूल शरीर त्याग रहे हैं । इस समय अपना स्थूल शरीर त्यागने के पश्चात,वे ब्रह्मांड के सूक्ष्म सकारात्मकलोकों से साधकों की सहायता करने में अधिक सक्षम हो जाएंगे । इसके अतिरिक्त उस काल में मनुष्य सक्रिय रूप से आध्यात्मिक मार्गदर्शन ढूंढने के स्थान पर स्वयं जीवित रहने के प्रयास में अधिक व्यस्त होगा ।
- २०१८ के उपरांत (तीसरे विश्व युद्ध की समाप्ति के समय) पुनः संतों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी । इसका मुख्य कारण मानव जाति में अध्यात्म की पुर्नस्थापना के समय मानवता को स्थिरता प्रदान करने में सहायता करना होगा ।