१. हमारा लक्ष्य
प्रत्येक मनुष्य को सार्वभौमिक/विश्वव्यापी आध्यात्मिक सिद्धांतों पर आधारित साधना के माध्यम से एक समृद्ध जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना और साथ में, हमारे तथा आने वाली पीढियों के लिए एक अधिक अच्छा विश्व (वातावरण) प्राप्त हो, इसलिए सकारात्मक परिवर्तन लाना हमारा लक्ष्य है ।
२. हमारा उद्देश्य वाक्य/वक्तव्य
आध्यात्मिक आयाम हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है , इस बातको समझने में समाज तथा समाज के नेताओं को सहायता हो, इसलिए आध्यात्मिक शोधकार्य करना हमारा उद्देश्य है । फलस्वरूप यह शोधकार्य साधना करने और समग्र निर्णय लेने हेतु एक प्रबुद्ध ढांचा निर्माण करेगा जिससे शीघ्र आध्यात्मिक प्रगति करने, सकारात्मकता में वृद्धि करने और जीवन के सभी पहलुओं में नकारात्मकता को कम करने का मार्ग प्रशस्त होगा । हम अपने शोधकार्य के निष्कर्षों को नवीनतम प्रणालियों तथा जालस्थलों और सोशल मीडिया जैसे ऑनलाइन मंचों के माध्यम से निःशुल्क प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे ।
इसके अतिरिक्त, परस्पर संवादात्मक कार्यशालाओं और सत्संगों के माध्यम से व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को अपने जीवन को अधिकाधिक स्वस्थ (शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक दृष्टि से) बनाने तथा मन की शांति प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाना हमारा लक्ष्य है । हम अपनी आध्यात्मिक यात्राओं के माध्यम से आध्यात्मिक समाधान चाहने वाले लोगों से जुडने का प्रयास करेंगे।
पूरे विश्व में उच्च श्रेणी के आध्यात्मिक केंद्र स्थापित करना हमारा ध्येय है । ये केंद्र समाज को अगले स्तर के दीर्घकालिक आध्यात्मिक स्तर तक ले जाने तथा विविध समुदायों में सहयोग प्रस्थापित करने के लिए आवश्यक आध्यात्मिक नेतृत्व विकसित करने में और आध्यात्मिक शिक्षा और उन्नति के लिए एक सहायक वातावरण प्रदान करेंगे ।