अनिष्ट शक्तियों (राक्षस, शैतान, इत्यादि)के प्रकारों का सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित चित्र

  << पिछला                                                               चित्र ३ का २                                                   अगला >>


02-HIN-ghost-type-2

सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित यह चित्र एक उच्च स्तरीय अनिष्ट शक्ति मांत्रिक का है, जिसने SSRF के एक साधक डॉ.दत्त को आविष्ट किया था । डॉ.दत्त द्वारा दिखाए जा रहे लक्षणों का मूल कारण वही था । वे विविध प्रकार के लक्षणों जैसे शरीर भारी अनुभव होना, गतिविधियां धीमी होना, बुद्धि कुंठित होना, बोलने में कठिनाई होना इत्यादि से पीडित थे । एक रोचक तथ्य यह था कि बचपन में डॉ. दत्त को प्रायः बुरे स्वप्न आते थे कि एक सांप उनका पीछा कर रहा है । वे जग जाते थे और पसीने से भीग जाते थे तथा प्रायः बिस्तर गीला हो जाता था ।

संदर्भ हेतु यह भी लेख देखें : सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित अनिष्ट शक्तियों के चित्रों के चारों ओर सुरक्षात्मक मंडल (चौखट) क्यों होती है ?