तृतीय विश्वयुद्ध की भविष्यवाणियां तथा इससे पूर्व और पश्चात घटित होने वाली घटनाएं

वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर तृतीय विश्वयुद्ध की भविष्यवाणियां तथा इससे पूर्व और पश्चात घटित होने वाली घटनाएं

अस्वीकरण/खण्डन: इस लेख का उद्देश्य हमारे पाठकों को जानकारी देना है न कि उनमें भय उत्पन्न करना । इसका उद्देश्य पाठकों को विश्व युद्ध की संभावना के लिए तैयार रहने में सहायता करना और यह निर्धारित करना है कि ऐसा होने पर स्वयं की सुरक्षा हेतु क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं ।

नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा जैसे द्रष्टाओं अथवा इतिहासकारों अथवा राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा तृतीय विश्व युद्ध होने की संभावना पर भविष्यवाणियां की गई हैं, अतः इस लेख का उद्देश्य इसका आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य प्रदान करना है ताकि हम स्वयं को शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक स्तरों पर तैयार कर सकें ।

यह लेख प्रथम बार २००६ में प्रकाशित हुआ था तथा इसका अंतिम अद्यतन २८ अक्टूबर २०२३ को किया गया ।

. तृतीय विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी की प्रस्तावना

दो दशक पूर्व, १९९० के दशक में, हमारे आध्यात्मिक शोध दल ने विश्व के आध्यात्मिक स्पंदनों में एक ऐसा प्रतिकूल परिवर्तन अनुभव किया था, जिसे यदि अनदेखा कर दिया गया, तो विश्व में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है । उस समय, जलवायु परिवर्तन के विषय में वैश्विक स्तर पर इतनी जागरूकता नहीं थी और तृतीय विश्व युद्ध मात्र परिकल्पना का विषय था । तत्पश्चात, वर्ष २००६ में, हमने तृतीय विश्व युद्ध और जलवायु परिवर्तन की भविष्यवाणियों पर आधारित हमारे लेखों में हमारे निष्कर्ष प्रकाशित किए ।

इन निष्कर्षों को प्रकाशित करने का कारण लोगों में भय उत्पन्न करना नहीं था, अपितु जागरूकता बढाना और सूक्ष्म नकारात्मक स्पंदनों में वृद्धि को रोकने हेतु कुछ सकारात्मक करने के लिए मानवजाति को जागृत करना था । नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा इत्यादि जैसे कई दृष्टाओं ने भी आगे प्रलयकारी स्तर के विनाशकारी और कष्टप्रद समय की भविष्यवाणी की हैं और तृतीय विश्व युद्ध के आरम्भ का उल्लेख किया है ।

आज वर्ष २०२३ में जलवायु परिवर्तन और प्रतिकूल मौसम संबंधी घटनाएं बहुत ही चुनौतीपूर्ण रही हैं। युद्ध की स्थिति वर्तमान में कई राष्ट्रों को प्रभावित कर रही है अथवा उकसाकर संकट उत्पन्न कर रही है । परमाणु वैज्ञानिकों की विवरणी के सदस्यों के मत में, १९४७ से अनुरक्षित डूम्सडे क्लॉक (प्रलय की घडी) एक ऐसी प्रतीकात्मक घडी है, जो मानव निर्मित वैश्विक विनाश की संभावना का प्रतिनिधित्व करती है । जनवरी २०२३ में, इन वैज्ञानिकों ने घडी को अर्ध रात्रि से ९० सेकंड पर स्थित किया, जिससे संकेत मिलता है कि उनके प्रबुद्ध दृष्टिकोण में, जिस प्रकार से विश्व में घटनाएं घटित हो रही हैं, उससे विश्व किसी वैश्विक आपदा के सर्वाधिक निकट है ।

हम इस बातसे सहमत है ।

संभावित तृतीय विश्व युद्ध से बचने के लिए, मानव के नकारात्मक व्यवहार को सुधारना एवं विश्व के साथ अधिक स्थायी और सामंजस्यपूर्ण रूप से बातचीत करने का प्रयास करना आवश्यक है ।

किसी भी समस्या का समाधान खोजने के लिए, समस्या के मूल कारण तक जाना होगा । यह शारीरिक, मानसिक अथवा आध्यात्मिक आयाम में हो सकता है । इस लेख का उद्देश्य आध्यात्मिक शोध के माध्यम से प्रकट निम्नलिखित जानकारी प्रदान करना है:

  • विश्वभर में युद्ध एवं प्राकृतिक आपदाओं में वृद्धि होने जैसी प्रतिकूल घटनाओं के पीछे निहित आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य ।
  • इन घटनाओं के प्रभाव को कम करने अथवा विश्व युद्ध की स्थिति में स्वयं की रक्षा हेतु मानवजाति द्वारा उठाए जा सकने वाले उपाय ।

. तृतीय विश्वयुद्ध एवं सूक्ष्म युद्ध

इस समय विश्व अत्यंत व्यापक स्तर पर हो रहे सूक्ष्म युद्ध के बीच खडा है, जिससे अधिकांश लोग अनभिज्ञ हैं । युद्ध का अधिकांश भाग सूक्ष्म आयाम में अच्छी एवं बुरी शक्तियों के बीच लडा जा रहा है । आध्यात्मिक आयाम में होनेवाली घटनाओं से भौतिक लोक अर्थात्, पृथ्वी भी प्रभावित हो रही है । इस सूक्ष्म युद्ध का परिणाम मुख्यतः विभिन्न स्तरों पर तीव्र गति से बढ रहे विश्व के अध:पतन के बीजों के रूप में है । ये दो प्रकार से कार्य करते हैं :

  • यह विश्व की कुल सात्त्विकता घटाता है ।
  • यह मानवजाति पर अनिष्ट शक्तियों के नियंत्रण को दृढ करता है ।
भारत (८ वीं एवं ९ वीं ईस्वी) के उन्नत संत आदि शंकराचार्यजी के अनुसार धर्म वह है जिससे ३ उद्देश्य साध्य होते हैं : १. समाज व्यवस्था को उत्तम बनाए रखना २. प्रत्येक प्राणिमात्र की व्यावहारिक उन्नति साध्य करना ३. आध्यात्मिक स्तर पर भी प्रगति साध्य करना । - श्री आदि शंकराचार्य

वर्ष १९९३ से सूक्ष्म अनिष्ट शक्तियों ने समाज के अध:पतन एवं अधर्म की गति बढाने हेतु बीज बोने आरंभ कर दिए थे । पतन (रज-तम में वृद्धि) की यह प्रक्रिया विविध प्रकार से समाज में पहले से ही चल रही है । साधना न करने के फलस्वरूप मनुष्य की भौतिकवादी वृत्ति में बढोत्तरी और धर्माचरण के अभाव के कारण ऐसा हुआ है । उच्च स्तर की अनिष्ट शक्तियों के कारण पतन की तीव्रता एवं गति में वृद्धि हुई है । समय बीतने के साथ-साथ यह बीज अंकुरित हो कर समाज का और अधिक पतन करेंगे । जैसे-जैसे समाज और अधिक अधर्मी बनता जाएगा, वह अनिष्ट शक्तियों के हाथों का खिलौना बनकर वातावरण के रज-तम गुणों में और वृद्धि करेगा । विश्व में रज-तम गुणों की वृद्धि मनुष्य और पर्यावरण में अस्थिरता का कारण बनेगी । वर्त्तमान परिस्थिति प्राकृतिक आपदाओं और तृतीय विश्व युद्ध का रूप ले लेगी ।

. तृतीय विश्व युद्ध कब प्रारंभ होगा ? घटनाओं का समय

आगे दी गई सारणी में, उन घटनाओं का समयबद्ध वर्णन है, जो मनोवैज्ञानिक युद्ध में रूपांतरित हुईं । जैसे-जैसे ये २०१८ तक बढता जाएगा, वास्तविक स्थूल तृतीय विश्व युद्ध २०१९ में प्रारंभ होगा । इस सारणी में, उच्च स्तरीय अनिष्ट शक्तियों के द्वारा सूक्ष्म लोकों में पहले ही क्रियान्वित की जा चुकी कुछ प्रक्रियाओं के उदाहरण दिए गए हैं । हमने आरंभ में इस लेख को वर्ष २००६ में प्रकाशित किया था, और वर्ष २०१५ से हमने उन घटनाओं के बारे में एक अतिरिक्त अनुमानित दिशानिर्देश प्रदान किया है जो आगे घटित होने वाली है । जैसे-जैसे तृतीय विश्व युद्ध अपने अंतिम चरण में पहुंचता जाएगा, तब सूत्र कमांक ६ – क्या तृतीय विश्व युद्ध से बचा जा सकता है ?,

वर्ष घटना
२००० समाज में घरेलू झगडों में तीव्रता का बीज बोया गया
२००१ समाज में असामाजिक तत्त्व बढाने का बीज बोया गया
२००२ धार्मिक स्थलों में अनाचार की वृद्धि के बीज बोए गए, जिससे रज-तम बढे । धार्मिक स्थल समाज का सत्त्वगुण बढाने में सहायक होते हैं । जब वहां अधर्माचरण होता है तो सात्त्विकता घटती है और उसके कारण रज-तम बढने में सहायता होती है ।
२००६ धार्मिक स्थलों के विनाश प्रारंभ होने के बीज बोए गए
२०११ आतंकवादियों (शक्तिशाली अनिष्ट शक्तियों द्वारा नियंत्रित) के माध्यम से समाज के कल्याण के लिए कार्यरत आध्यात्मिक संस्थाओं को नष्ट करने का बीज बोया गया । यह विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है, जैसे कि उन्हें ऐसी गलत गतिविधियों के लिए फंसा देना, जिससे ऐसे संगठनों के प्रति जनता का विश्वास न्यून हो जाए ।
२०१४ प्राकृतिक आपदाओं में वृद्धि होना
२०१५ बाढ और ज्वालामुखी से प्रलयंकारी विनाश
२०१५ -२०१८
  • मनोवैज्ञानिक स्तर पर युद्ध में वृद्धि । राष्ट्रों में आपस में क्रोध और अस्थिरता बढेगी । इसमें विभिन्न राष्ट्रों में सैन्य नोंक-झोंक होगा । अर्थात वे सैन्य बल का उपयोग करने हेतु प्रदर्शन करेंगे अथवा धमकी देंगे ।
  • छोटे युद्ध भी लडे जाएंगे ।
  • प्राकृतिक आपदाओं में वृद्धि
२०१९-२०२५
  • मनोवैज्ञानिक स्तर पर युद्ध में वृद्धि के फलस्वरूप भौतिक स्तर पर वास्तविक युद्ध होगा जिससे तृतीय विश्व युद्ध का प्रारंभ होगा
  • प्राकृतिक आपदाओं में वृद्धि
  • द्वितीय विश्व युद्ध में, लगभग ३० राष्ट्रों ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया था, तृतीय विश्व युद्ध में विश्व के ५० प्रतिशत राष्ट्र भाग लेंगे (अर्थात ९० राष्ट्रों से अधिक) ।
  • इस अवधि में वर्ष २०२४ की दूसरी छमाही में युद्ध में वृद्धि होने की संभावना है और यह २०२५ के अंत तक जारी रहेगा ।
  • अंतिम चरणों में, जब कुछ राष्ट्रों की पूर्ण पराजय निकट होगी, तब वे परमाणु शस्त्रों का सहारा लेंगे । परमाणु शस्त्रों का उपयोग करने से विस्तृत स्तर पर भीषण विनाश के साथ, युद्ध कुछ सप्ताह में ही समाप्त हो जाएगा ।
  • यदि ऐसा विश्वयुद्ध हुआ, तो विश्व की लगभग आधी (५० प्रतिशत) जनसंख्या नष्ट हो जाएगी ।
२०२५ के उपरांत
  • लोगों का राजनेताओं पर से विश्वास समाप्त होकर सुरक्षा एवं मार्गदर्शन के लिए उनका संतों की शरण में जाना ।
  • पर्यावरण का शांत एवं स्थिर होना और धरती पर ईश्वरीय राज्य का प्रारंभ होना । इसे ईश्वरीय राज्य इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें व्यापक रूप से सात्विकता में वृद्धि होगी और विश्वभर में अध्यात्म का पुनरुत्थान होगा ।
  • जैसे-जैसे सत्त्वगुण में वृद्धि होगी पर्यावरण की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती जाएगी ।
  • ईश्वरीय राज्य का शासन करना सीखना ।
  • यदि यह युद्ध हुआ, तो इस युद्ध का प्रभाव अगले ३० वर्षों तक रहेगा और पृथ्वी पर जीवन के पुनः निर्माण में १०० वर्ष लगेंगे ।

क्या तृतीय विश्व युद्ध को रोका जा सकता है, यह अनुभाग देखें ।

. धर्मयुद्ध एवं तृतीय विश्वयुद्ध की तीव्रता की भविष्यवाणी

जैसा कि पूर्व में बताया गया कि स्थूल लोक अर्थात् पृथ्वी पर होनेवाले इस युद्ध का कारण प्रधानता से सूक्ष्म आयाम होगा । अत: इस युद्ध के होने की जानकारी पृथ्वी पर केवल आध्यात्मिक रूप से उन्नत व्यक्तियों तक ही मर्यादित है । वास्तव में पृथ्वी पर इस युद्ध का एक बहुत छोटा-सा अंश ही अनुभव होगा; परंतु यह आंशिक रूप भी महाप्रलयकारी होगा और व्यापक विनाश का कारण बनेगा । युद्ध के इस आंशिक रूप में प्रकृति की विनाशकारी शक्तियों के तांडव और तृतीय विश्व युद्ध, जिसमें सामूहिक विनाश के शस्त्र संभवतः उपयोग किए जाएंगें, जिसकी साक्षी संपूर्ण मानवजाति बनेगी । प्राकृतिक आपदाएं, जैसे- बाढ, भूकंप और ज्वालामुखी इत्यादि रजोगुण एवं तमोगुण के बढने के कारण बढेंगी और पृथ्वी पर बढता अधर्म इसमें आग में घी का कार्य करेगा । इस घटना पर किया गया आध्यात्मिक शोध प्राक्रतिक आपदाएं – आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य, इस लेख में वर्णित है । वे लोग जो तृतीय विश्व युद्ध का प्रारंभ करेंगे, वे उच्च स्तर की अनिष्ट शक्तियों, जिन्हें सूक्ष्म-मांत्रिक कहा जाता है, के नियंत्रण में होंगे ।

निम्नांकित सारणी विभिन्न विश्व युद्धों में सूक्ष्म और स्थूल दोनों स्तरों की तुलनात्मक तीव्रता को प्रदर्शित करती है –

युद्ध का नाम वर्ष स्थूल एवं सूक्ष्म युद्ध  की तुलनात्मक तीव्रता
प्रथम विश्वयुद्ध १९१४-१९१८
द्वितीय विश्वयुद्ध १९३९-१९४५ १.५
तृतीय विश्वयुद्ध २०१५-२०२५ ४.५*

टिप्पणी : तृतीय विश्वयुद्ध के अंत तक, युद्ध के कारण हुए विनाश की तीव्रता प्रथम विश्व युद्ध की तुलना में ४.५ गुणा तथा द्वितीय विश्व युद्ध की तुलना में ३ गुणा होगी ।

उपरोक्त सारणी से हमें सूक्ष्म युद्ध एवं तृतीय विश्व युद्ध की व्यापकता का बोध होता है । पिछले कुछ वर्षों में हुई आतंकवादी गतिविधियां और बडी आपदाएं, सूक्ष्म युद्ध से सीधे संबंधित होने का संकेत करती हैं । उच्च स्तर की अनिष्ट शक्तियां, जैसे सूक्ष्म स्तरीय मांत्रिक, उन व्यक्तियों को अपने प्रभाव में ले लेते हैं जो समाज को हानि पहुंचाने की मानसिकता रखते हैं और उनके माध्यम से मानवजाति पर आतंकी आक्रमण करवाते हैं ।

तृतीय विश्वयुद्ध की भविष्यवाणियां तथा इससे पूर्व और पश्चात घटित होने वाली घटनाएं

वर्ष २०१८ में आरंभ होने वाले आगामी तृतीय विश्व युद्ध से स्वयं की रक्षा कैसे करें ?

तृतीय विश्वयुद्ध की भविष्यवाणियां तथा इससे पूर्व और पश्चात घटित होने वाली घटनाएं

अनिष्ट शक्तियां (भूत ,प्रेत, राक्षस इत्यादि ) आपदाएं, व्याधियां तथा सामाजिक उथल -पुथल कैसे निर्माण करती है?

हमारे पाठकों के लिए सूचना :

यह लेख पहली बार सितंबर २००६ में प्रकाशित हुआ था ।

इस लेख को और अच्छे से समझने हेतु हमारा सुझाव है कि आप यह लेख पढें : सत्व, रज और तम, ब्रह्मांड की रचना करनेवाले तीन सूक्ष्म मूलभूत घटक क्योंकि यह लेख उन मूलभूत अवधारणाओं पर जानकारी प्रदान करता है जिसका उल्लेख प्रस्तुत लेख के संदर्भ में किया गया है ।

साथ ही आप हमारे लेख तृतीय विश्व युद्ध से जीवन रक्षक मार्गदर्शिका

. सूक्ष्म युद्ध एवं तृतीय विश्व युद्ध के मुख्य चरण

५.१ तृतीय विश्व युद्ध के पीछे किसका हाथ है और इसका प्रारंभ कैसे होगा ?

SSRF ‘सूक्ष्म-विश्व’ अथवा ‘सूक्ष्म आयाम’ शब्द को उस विश्व के रूप में परिभाषित करता है जो पंच-ज्ञानेंद्रिय, मन और बुद्धि के परे है । सूक्ष्म-विश्व देवदूत, भूत, स्वर्ग इत्यादि के अदृश्य विश्व से संबंधित है, जिसे केवल छठवीं इंद्रिय के माध्यम से ही अनुभव किया जा सकता है ।

तृतीय विश्व युद्ध मुख्यतः बलशाली सूक्ष्म स्तरीय शक्तियों से प्रेरित होगा । उच्च स्तर की अनिष्ट शक्तियां मनुष्यों के कनिष्ठ आध्यात्मिक स्तर, स्वभावदोष एवं उच्च अहं से उत्पन्न इस अति संवेदनशीलता का उपयोग कर उन्हें चरम सीमा तक धकेलने में और राष्ट्रों को एक दूसरे के विरुद्ध युद्ध छेडने हेतु उकसाएंगी । तीन विश्वयुद्धों में (अर्थात प्रथम विश्व युद्ध से तृतीय विश्व युद्ध तक) पाताल के उत्तरोत्तर उच्चतर लोकों की शक्तिशाली अनिष्ट शक्तियां ही देशों को एक दूसरे से युद्ध करने के लिए भडकाने का वास्तविक मूल कारण रही हैं । पाताल के किन लोकों की कौन सी शक्तियां विश्व युद्ध उकसाने के लिए उत्तरदायी थीं, इसका विस्तृत विवरण निम्नांकित बिंदुओं में किया गया है –

  • प्रथम विश्व युद्ध : दूसरे पाताल के सूक्ष्म-स्तरीय मांत्रिक ।
  • द्वितीय विश्व युद्ध : दूसरे युद्ध के क्रियान्वन में मुख्यतः तीसरे पाताल के मांत्रिकों ने भाग लिया था । उदाहरण के लिए, हिटलर अपने कार्यकाल में पांचवें पाताल के सूक्ष्म-स्तरीय मांत्रिक से प्रभावित था । उसका आश्चर्यजनक रूप से सत्ता में आने का यही कारण था । उसके शासनकाल में उसमें विद्यमान सूक्ष्म-स्तरीय मांत्रिक पूर्ण रूप से प्रकट था ।
  • तृतीय  विश्व युद्ध : यदि तृतीय विश्व युद्ध में (जो युद्ध स्थूल स्तर पर) लडा गया, तो उसके नेपथ्य में चौथे पाताल के सूक्ष्मस्तरीय मांत्रिक होंगे । सूक्ष्म युद्ध में सातवें पाताल के सूक्ष्म-स्तरीय मांत्रिकों का सहभाग होगा । वर्ष २०१७-२०२४ में, सूक्ष्म युद्ध में छठवें एवं सातवें पाताल के सूक्ष्म-स्तरीय मांत्रिकों का सहभाग होगा ।

तृतीय विश्व युद्ध का प्रारंभ २०१५ में होगा और यह वर्ष २०२५ तक, अर्थात् लगभग ११ वर्षों तक चलेगा । इस कालावधि में लडे जानेवाले सभी युद्ध आपस में सम्बंधित होंगे । विश्व को प्रत्यक्ष रूप से यह ज्ञात नहीं होगा । इस कालावधि के अंत तक सामूहिक विनाश के अस्त्र-शस्त्रों का उपयोग होगा, जिसमें नाभिकीय शस्त्र भी सम्मिलित होंगे । जनजीवन की अप्रत्याशित हानि होगी और लगभग ५०% जनसंख्या नष्ट हो जाएगी । कुछ देश अन्य देशों से अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित होंगे । निःसंदेह आंतरिक रूप से जुडे इस विश्व के सभी देश इससे प्रभावित होंगे ।

आगे दी गई सारणी में अच्छी एवं बुरी शक्तियों के परिप्रेक्ष्य से, तृतीय विश्वयुद्ध तथा ईश्वरीय राज्य की स्थापना के समय होनेवाले सूक्ष्म युद्ध की समय सारणी ।

वर्ष तृतीय विश्वयुद्द के चरण
२०१५ प्रारंभ
२०१६-२०१८ दुर्जन शक्तियों के प्रभाव में अधर्मी लोगों की विजय होना
२०१९-२०२१ धर्म और अधर्म की शक्तियों का बल बराबर होना
२०२२-२०२४ ईश्वर के पक्ष के धार्मिक लोगों की बढती विजय
२०२५ से आगे ‘ईश्वरीय राज्य’ की स्थापना

५.२ तृतीय विश्व युद्ध में भारत की भूमिका

आदिकाल से ही भारत विश्व का अध्यात्मिक गुरु रहा है । आध्यात्मिक शोध से ज्ञात हुआ है कि यह युद्ध जो प्रारंभ हो रहा है इसमें आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य से भारत की केंद्रीय भूमिका होगी । भारत के सर्वोच्च स्तरीय संत विश्व में सत्त्व गुण बढाने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिससे  तृतीय विश्व युद्ध की तीव्रता न्यून होने में सहायता हो सके । इस युद्ध के समय, अनिष्ट शक्ति पडोसी देशों को भारत पर आक्रमण करने के लिए उकसाएगी जिससे भारत जो केंद्रीय भूमिका निभानेवाला है, उससे विमुख हो जाए । इसके परिणामस्वरूप भारत की लगभग ५० प्रतिशत जनसंख्या नष्ट हो जाएगी ।

. क्या तृतीय विश्व युद्ध को रोका जा सकता है ?

इस प्रश्न का संक्षिप्त उत्तर हैसंभवतः नहीं, तृतीय विश्व युद्ध की भविष्यवाणियां संभवतः सत्य होंगी हीभले ही तृतीय विश्व युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं की तीव्रता और समयसारणी में बदलाव हो सकते हैं

सर्वप्रथम इसका कारण देखेंगे कि इन प्रलयकारी घटनाओं को क्यों नहीं रोका जा सकता है । पिछले कुछ दशकों से विश्व का मूलभूत रज-तम अभूतपूर्व स्तर तक बढ गया । इसका कारण, लोगों में स्वभावदोषों की तीव्रता में वृद्धि होना, भौतिकतावाद में अधिक केंद्रित होना, साधना (वैश्विक सिद्धांतों के अनुसार) का अभाव और आध्यात्मिक आयाम की अनिष्ट शक्तियों द्वारा लोगों को अपनी इच्छानुसार कार्य करवाने हेतु प्रभावित एवं आविष्ट करने जैसे अनेक कारक रहे हैं । जब-जब धरती पर रज तम में वृद्धि होती है, तब-तब लोग तथा पर्यावरण में अस्थिरता बढ जाती है । परिणामस्वरूप, प्राकृतिक आपदाएं, आतंकवाद, युद्ध इत्यादि जैसी अनेक विभिन्न आकस्मिक घटनाएं घटित होती है । यह किसी स्वचालित शुद्धिकरण की प्रक्रिया के समान होता है, जो क्रियाशील होता है तथा इसके फलस्वरूप रज-तम प्रधान लोगों का विनाश हो जाता है ।

इस प्रक्रिया को उलटने का तथा इस महाप्रलय को रोकने का एकमात्र उपाय है विश्व में सत्त्व गुण को बढाया जाए और रज-तम गुणों को न्यून किया जाए । ऐसा होने हेतु मानवजाति को अपनी जीवनशैली में पूर्ण परिवर्तन लाना होगा और अध्यात्म के ६ मूलभूत सिद्धांतों के अनुसार साधना करनी होगी । व्यक्ति की आध्यात्मिक उन्नति होना, ऐसा हम तभी कह सकते हैं जब वह अध्यात्म के छः मूलभूत सिद्धांतों के अनुसार साधना करता हो । जो पंथ यह शिक्षा देते हैं कि केवल उनके मार्ग पर चलने से ही ईश्वर प्राप्ति हो सकती है और दूसरों का ज़बरदस्ती अथवा धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन करते हैं, तब उनके द्वारा अध्यात्म के छः मूलभूत सिद्धांतों का उल्लंघन करने की संभावना रहती है और इस प्रकार ऐसे पंथों का अनुसरण करने वाले लोगों के साधना के प्रयास व्यर्थ जाते हैं । कुछ प्रकरणों में जिनमें कोई पंथ समाज के प्रति हिंसा का प्रचार करते हैं तथा जो लोग ऐसे सिद्धांतों का पालन करते हैं, उनकी आध्यात्मिक रूप से अधोगति होती हैं और वो स्वयं के  लिए तीव्र प्रारब्ध का निर्माण करते हैं । उनमें पूर्ण परिवर्तन लाने की संभावना शून्य के बराबर होती है और इसलिए जिस तृतीय विश्वयुद्ध और विनाश की भविष्यवाणी की गई है वह होना अनिवार्य है ।

यद्यपि, घटनाओं की तीव्रता एवं समय सारणी में परिवर्तन हो सकता है

जैसा कि विश्व इस प्रलयंकारी घटना की ओर बढता जा रहा है, धरती पर उच्च स्तर के संत मानवजाति को स्वयं की रक्षा करने में एवं विश्वयुद्ध की तीव्रता को न्यून करने में सहायता करने हेतु यथासंभव प्रयास कर रहे हैं । जैसे जैसे अधिकाधिक लोग, जिनमें साधक बनने की क्षमता है, वे साधना करना आरंभ करते हैं, तब ये उन्नत संत अपने संकल्प के माध्यम से युद्ध की समयावधि को यथासंभव आगे कर देते हैं ताकि इन साधकों को अपनी साधना आरंभ करने एवं उसे दृढ करने का समय प्राप्त हो सके ।

प्रयास कौन कर रहा है, इसके आधार पर ही समय और तीव्रता को समायोजित किया जा सकता है ; यदि बुरी शक्तियां अधिक प्रयास कर रही हैं तब तीव्रता अधिक होगी । इसके विपरीत, यदि अनेक लोग साधना करना प्रारंभ करते हैं, तब प्रलयंकारी काल की तीव्रता न्यून हो सकती है ।

जब युद्ध हमारे द्वारपर आ खडा हो तो साधना करना बहुत कठिन होता है । आदर्श रूप से, हमें शांतिकाल के प्रत्येक क्षण का उपयोग साधना करने और आध्यात्मिक प्रगति के लिए करना चाहिए । आध्यात्मिक प्रगति होने के साथ व्यक्ति के जीवन में आध्यात्मिक उन्नति और आध्यात्मिक सुरक्षा प्राप्त होती है । आध्यात्मिक सुरक्षा का एक मार्ग यह है कि व्यक्ति ईश्वर से उन विचारों को प्राप्त कर सकता है, जो प्रतिकूल समय में सुरक्षित रहने के लिए सही निर्णय लेने में सहायता करते हैं । इसके अतिरिक्त, जब हमारी आध्यात्मिक रूप से प्रगति होती है, तब हमारा प्रभामंडल बढता है तथा अधिक सकारात्मक हो जाता है, फलस्वरूप हमारे आस-पास के लोग अधिक सकारात्मक रूप से प्रभावित होते हैं ।

. इस सूक्ष्म युद्ध में ईश्वर के पक्ष से लड रही शक्तियां कौन हैं ?

यह सूक्ष्म युद्ध १९९९-२०२५ तक लडा जाएगा । इस युद्ध परिणामी काल में पृथ्वी पर इष्ट शक्तियों का नेतृत्व पृथ्वी पर निवास कर रहे ९०% से अधिक आध्यात्मिक स्तर (परात्पर गुरु) के आध्यात्मिक मार्गदर्शक द्वारा किया जा रहा है । १९९३ में युद्ध के प्रारंभिक काल में परात्पर गुरु एवं कुछ साधक ही युद्ध कर रहे थे । जैसे-जैसे समय आगे बढता गया, इस सूक्ष्म-युद्ध में अधिकाधिक संत और साधक जुडते गए । ब्रह्मांड के उच्च स्तर के लोकों से अच्छी शक्तियां (आध्यात्मिक रूप से उन्नत सूक्ष्म देह) भी बुरी शक्तियों को पराजित करने हेतु इस युद्ध में प्रवेश करेंगी ।

. निष्कर्ष

हम एक युग परिवर्तन के बीच के सबसे महत्वपूर्ण समय में जी रहे हैं । इस लेख का प्रकाशन समाज को भयभीत करने के लिए नहीं किया गया, अपितु उसे विश्वयुद्ध की सटीक भविष्यवाणियों से सचेत एवं सावधान करने हेतु किया गया है । जो लोग अध्यात्म में प्रवृत्त हैं तथा जो साधक हैं, उनसे आग्रह है कि वे इस लेख को समझने हेतु समय निकालें और अपनी साधना आरंभ करें अथवा दृढ करें । यह युग आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी बहुत अनुकूल युग है जैसा कि अच्छाई एवं बुराई, इस लेख में इसका विस्तृत वर्णन किया गया है । तीव्र साधना की सहायता से, साधकों में तृतीय विश्वयुद्ध की तीव्रता को न्यून करने में तथा स्वयं की रक्षा करने की शक्ति निर्माण होगी ।

अंत में, यह युद्ध किसी एक देश द्वारा दूसरे को हराने तथा उनकी जीवन शैली को संरक्षित करने के विषय में नहीं है । यह स्वतंत्रता अथवा लोकतंत्र अथवा किसी शासन प्रणाली के संबंध में भी नहीं है । यह बुराई विरुद्ध अच्छाई का एक युद्ध है, यह रज- तम के विरुद्ध सात्त्विकता बीच का युद्ध है । यह युद्ध आध्यात्मिक स्वरूप का है और विश्व के आध्यात्मिक शुद्धिकरण से संबंधित है, अतः जिनमें सत्त्व गुण की मात्रा अधिक होगी केवल वे ही इसमें बच पाएंगे ।