अनिष्ट शक्तियों का पृथ्वी तत्त्व में घनीकरण होना

अति विकसित छठवीं इंद्रिय के माध्यम से देखने पर अनिष्ट शक्ति (भूत, पिशाच, राक्षस, इत्यादि) का पृथ्वी प्रधान तत्त्व में घनीकरण कैसा प्रतीत होता है, यह उपरोक्त सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित चित्र में दिखाया गया है । यह काले-जैसा प्रतीत होता है तथा काली तरंगों, धागे अथवा पिंड का रूप लेता है । जब भूत तथा काले नाग जैसी अनिष्ट शक्तियां इस रूप में प्रकट होती हैं, जब पृथ्वीतत्त्व में उनका घनीकरण अविशिष्ट रूप (उदाहरणार्थ मानवीय रूप) में होता है ।