गतिविधि के आधार पर सूक्ष्म ज्ञान पर आधारित अनिष्ट शक्तियों (भूत, प्रेत, राक्षस इत्यादि) के चित्र

अनिष्ट शक्तियों द्वारा विविध प्रकार से निद्रा पक्षाघात उत्पन्न करना – प्रकार १

कुल तीन में से पहला चित्र

2-HIN-Sleep-Paralysis_Type

अनेक लोगों ने स्पष्ट कारण न होते हुए भी अनायास ही अपने शरीर अथवा शरीर के विविध अंगों को हिलाने में असमर्थता अनुभव की हाेगी । यह किसी व्यक्ति के जीवन में एक बार अथवा कुछ प्रकरणों में बार-बार हो सकता है । इस प्रकार के पक्षाघात में, अनिष्ट शक्ति व्यक्ति पर दबाव डालकर उसे शिथिल कर देती है । व्यक्ति पूर्ण सचेत होने के बाद भी बोलने, चलने अथवा सहायता के लिए पुकारने में भी असमर्थ होता है । व्यक्ति के शिथिल हो जाने के कारण उसके मुख अथवा शरीर पर किसी भी प्रकार के संघर्ष का कोई चिन्ह नहीं होता ।

निद्रा पक्षाघात क्यों होता है तथा इसका उपचार कैसे करें इसकी विस्तृत जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें ।

संदर्भ हेतु यह भी लेख पढें – सूक्ष्म ज्ञान पर आधारित अनिेष्ट शक्ति के चित्र के चारों ओर सुरक्षात्मक चौखट क्यों रहती है ?