HIN_Time-of-death

किसी न किसी समय पर हम सभी की मृत्यु होगी ही और यह हमारे प्रारब्ध के अनुसार निश्चित है । हमारे जीवन में कुछ पूर्वनिश्चित समयकाल होते हैं जिसमंं हमारे प्रारब्धानुसार मृत्यु हो सकती है । आगे दी गर्इ सारणी में व्यक्ति के जीवन के इन समयकालों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है ।

समयानुसार मृत्यु का प्रकार संस्कृत शब्द मृत्यु को रोकने की संभावना व्यक्ति के जीवन में साधारणतया ऐसा होने के अवसर क्या अनिष्ट शक्ति/व्यक्ति इसे प्रभावित कर सकते हंर ? इसे कैसे टाला जा सकता है ?
संभावित मृत्यु अपमृत्युयोग ७०-१०० प्रतिशत एक बार और यह दो सप्ताह तक रहता है हां शास्त्रों में बतार्इ गर्इ कुछ विशेष धार्मिक विधियां करके
मृत्यु मृत्युयोग ३०–७० प्रतिशत एक बार और यह एक सप्ताह तक रहता है हां छः मूलभूत सिद्धांतों के अनुसार साधना करके
निश्चित मृत्यु महामृत्युयोग टलने की कोर्इ संभावना नहीं एक बार और यह अवसर अंतिम क्षण तक बना रहता है नहीं कुछ भी नहीं

पूर्वनिश्चित ‘अपमृत्युयोग’ अथवा ‘मृत्युयोग’ में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने की संभावना को निम्नलिखित कारक प्रभावित करते हैं ।

  • लेन-देन लेखा : पृथ्वीलोक के अन्य व्यक्तियों के साथ लंबित (बकाया) लेन-देन को व्यक्ति की मृत्यु के पूर्व तक ही निपटाया जा सकता है । व्यक्ति के वर्तमान जन्म के प्रारब्ध में लेन-देन की शेष मात्रा भी एक महत्त्वपूर्ण कारक है जो कि यह निश्चित करता है कि उसकी मृत्यु ‘महामृत्युयोग’ के पहले होगी अथवा नहीं ।
  • मृत पूर्वज तथा अनिष्ट शक्ति : कभी-कभी मृत पूर्वजों तथा अनिष्ट शक्तियों के कारण भी मृत्यु समयकाल से पूर्व हो सकती है । पढें – क्यों हमारे पूर्वज हमारे जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं ?
  • साधना : साधना का प्रकार एवं तीव्रता व्यक्ति की समयपूर्व मृत्यु अर्थात निश्चित मृत्यु की स्थिति से पहले आनेवाली मृत्यु को टालने में सहायता करते हैं ।

निश्चित मृत्यु की अवस्था कब आती है, अर्थात् यह तब आती है जब व्यक्ति भूलोक पर अपने वर्तमान जीवन का प्रारब्ध पूर्ण कर चुका होता है ।

यह भी पढें – अस्तित्व के अन्य लोक कौन-से हैं ?