प्रिय आध्यात्मिक साधक ,
अध्यात्मशास्त्र शोध संस्थान के जालस्थल पर (एस.एस.आर.एफ.पर) आपका स्वागत है ।
SSRF.org यह जालस्थल पूरे विश्व में अध्यात्मप्रसार, आध्यात्मिक जीवनयापन सम्बंधी मार्गदर्शन, व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं का समाधान, इन लक्ष्यों के प्रति समर्पित है । SSRF के जालस्थल पर दिव्य ज्ञान तो उपलब्ध है ही, साथ ही इसे एक उच्चस्तरीय संत के आशीर्वाद भी प्राप्त हैं, इसीलिए बार-बार पढने से एक प्रकार से हमें सत्संग और दिव्य चैतन्य का लाभ मिलता है ।
आपने देखा होगा कि इस जालस्थल पर बहुत सी जानकारी उपलब्ध है । पहली बार देखने पर कदाचित आपके मन में यह प्रश्न उभरा हो जालस्थल पर अमुक विषय की जानकारी कहां उपलब्ध होगी ? मैं कहां से अपना भ्रमण आरंभ करूं ?
कहां से आरंभ करना है यह आपकी रुचि पर निर्भर है:
अध्यात्मशास्त्र
यदि आप में आध्यात्मिक सिद्धांतों और आध्यात्मिक ज्ञान की जिज्ञासा है, तो हमारा सुझाव है कि आप आध्यात्मिक शोध के (रिसर्च के) विषय अथवा लेख तथा अध्यात्मशास्त्रसम्बंधी वीडियो के खंड का अवलोकन करें, जिसमें ब्रह्मांड, जीवन, समाज, ज्योतिषशास्त्र, भविष्यकाल, इष्ट एवं अनिष्ट शक्तियां, भूतावेश, मृत्यु के उपरांत क्या होता है, प्रारब्ध (भाग्य) एवं अन्य विषयों से संबंधित आपके प्रश्नों के उत्तर दिए हैं । हमारे जालस्थल पर उपलब्ध सारा ज्ञान विश्व-मन तथा विश्व-बुद्धि से (अर्थात ईश्वरीय मन एवं बुद्धि से), संतों एवं साधकों को उनकी प्रगत सूक्ष्म-ज्ञानेंद्रिय द्वारा ध्यानावस्था में प्राप्त हुआ है । यह सारा ज्ञान वैज्ञानिक प्रारूप में प्रस्तुत है, जो वर्तमान समाज की मानसिकता के अनुकूल है । कोई लेख पढते समय स्वयं से निम्नांकित प्रश्न पूछने से आपको अधिक गहन बोध हो सकता है
|
|
आध्यात्मिक उपचार
यदि आपको कोई शारीरिक, मानसिक अथवा आध्यात्मिक कष्ट है और आप इसका समाधान चाहते हैं, तो व्यष्टि (व्यक्तिगत) अध्ययन खंड (केस स्टडी सेक्शन) में देखें कि वहां आपकी समस्या वर्णित है अथवा नहीं । आपको आध्यात्मिक उपचार खंड में भी सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हो सकती है । स्वास्थ्य हेतु मंत्रोच्चार के पृष्ठ पर विभिन्न शारीरिक और मानसिक रोगों के निराकरण हेतु जपने-योग्य मंत्रों की विस्तृत सूची दी है । सूची में दिए रोगों के मूलभूत आध्यात्मिक कारणों पर उपाय हेतु ये मंत्रोच्चार सहायक हैं । यदि इन खंडों में आपकी समस्याका उल्लेख नहीं है अथवा विशिष्ट उपचार की विधि के विषय में कोई शंका है, तो Login के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं । हम ४८ घंटों के भीतर आपको उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगे । |
|
साधना एवं आध्यात्मिक प्रगति
यदि आप में आध्यात्मिक प्रगति एवं इसी जीवन में आत्मबोध प्राप्त करने की तीव्र इच्छा है, तो आप साधना संबंधी खंड का अवलोकन करें । इसमें आपको ‘साधना’ के छ: सिद्धांतों के साथ-साथ इन प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त होंगे –
यदि आपको दृश्यश्रव्य प्रस्तुति (ऑडियो-विजुवल प्रेसेंटेशन) में रुचि है, तो ‘SSRF classroom‘ में भी साधना के मूलभूत सिद्धांतों पर मार्गदर्शन उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त साप्ताहिक सत्संग (आध्यात्मिक बैठक) अथवा प्रवचनों में भी आपका स्वागत है । पूरे विश्व में चल रहे हमारे इन सत्संगों की सूची ‘उपक्रम‘ के खंड में उपलब्ध है । कभी-कभार हम अपने SSRF ब्लॉग और समाचारपटल पर विभिन्न सत्सेवा संबंधी आवश्यकताओं की सूचना देते हैं । आप किस प्रकार सहायता कर सकते हैं, इस संदर्भ में कुछ सुझाव ‘योगदान’ खंड में दिए हैं । प्रत्येक साधक चाहता है कि वह आध्यात्मिक पथपर निरंतर बढता रहे, उसमें सुधार हो तथा उसे उच्चतर आध्यात्मिक अनुभूतियां हों । इस इच्छा की पूर्ति हेतु उचित आध्यात्मिक मार्गदर्शन आवश्यक है । अत: इस जालस्थल पर उपलब्ध समस्त जानकारियों में ‘साधना’ संबंधी ज्ञान सर्वाधिक अनमोल है । |
|
छठवीं इंद्रिय (sixth sense)
छठी इंद्रिय की परीक्षा‘ खंड में दिए विविध प्रयोग कर आप अपनी छठी इंद्रिय का परीक्षण कर सकते हैं । यदि ऐसे प्रयोग करते समय आपको कोई आध्यात्मिक अनुभूति हो जिसके विषय में आपको शंका है अथवा आप उस अनुभूति का शास्त्रीय आधार समझना चाहते हैं, तो आप login सुविधा के माध्यम से प्रश्न पूछ सकते हैं । |
|
आध्यात्मिक उपक्रम, आध्यात्मिक समाचार और ब्लॉग पर उपलब्ध लेख इत्यादि यदि आप वर्तमान घटनाओं पर अद्यतन (updated) टिप्पणियां, SSRF के वर्तमान कार्यकलाप एवं अद्यतन मार्गदर्शिकाएं पढने के इच्छुक हैं तो SSRF ब्लॉग का अवलोकन कर सकते हैं । हाल ही में प्रकाशित अनुभाग में आप हमारे नए एवं अद्यतन लेख इत्यदि देख सकते हैं । |
|
प्रश्न पूछना
लेखों में प्रस्तुत विषय अथवा व्यक्तिगत समस्या संबंधी प्रश्न हों, तो आप हमारी ‘प्रश्न पूछें‘ सुविधा का उपयोग कर सकते हैं । हम ४८ घंटों के भीतर आपके प्रश्नों का समाधान करने का प्रयास करेंगे । नियमित साधना आरंभ करने तथा उसमें सुधार करने संबंधी प्रश्नों को हम प्राथमिकता देते हैं । |
|
SSRF बिक्री केंद्र
यदि आप आध्यात्मिक उपचार हेतु अनूठी अगरबत्तियां अथवा अध्यात्म संबंधी ग्रंथों की मांग करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन बिक्री केंद्र पर भ्रमण करें । SSRF की अगरबत्तियां सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती हैं, नकारात्मक ऊर्जा दूर करती हैं तथा वातावरण को आध्यात्मिक दृष्टि से शुद्ध करती हैं । ऑनलाइन बिक्री केंद्र पर उपलब्ध कुछ आध्यात्मिक ग्रंथ
|
हमारे ‘आर्टिक्ल एलर्ट’ के सदस्य बनें । इसके द्वारा आपको अध्यात्मशास्त्र संबंधी नूतन प्रकाशन की सूचना दी जाएगी । प्रति सप्ताह इस जालस्थल का अवलोकन अवश्य करें क्योंकि इसका निरंतर अद्यतन होता है ।
समाज में अध्यात्मप्रसार तथा मानवजीवन की समस्याओं का समाधान, आध्यात्मिक उन्नति एवं आनंद की अनुभूति प्रदान करने हेतु, साधक इस जालस्थल का विकास एवं प्रबंधन अपनी साधना के रूप में नि:शुल्क करते हैं ।
इस जालस्थल पर आपका हार्दिक स्वागत है !