आध्यात्मिक उपचार कर पाने में SSRF निर्मित अगरबत्तियों की क्या विशेषता है ?

SSRF शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं के लिए इन आध्यात्मिक उपचारों के साथ ही अन्य परंपरागत उपचारों को जारी रखने का परामर्श देता है । पाठकों के लिए सुझाव है कि वे स्वविवेक से किसी भी आध्यात्मिक उपचारी पद्धति का पालन करें ।

१. आध्यात्मिक उपचार करनेवाली SSRF की अगरबत्तियां – परिचय

अपने आध्यात्मिक उपचार संबंधी लेख में, हमने बताया है कि कैसे किसी विशिष्ट सुगंध से आध्यात्मिक उपचार किए जा सकते हैं । ये सुगंध र्इश्वर के विशिष्ट तत्त्वों (देवता) को आकर्षित कर चैतन्य निर्मित करती हैं । यह चैतन्य आध्यात्मिक शुद्धता का संवर्धन कर अनिष्ट शक्तियों से लडता है ।

स्पिरिच्युअल साइन्स रिसर्च फाउंडेशन (SSRF) ने आध्यात्मिक शोध के माध्यम से इन्हीं विशिष्ट प्रकार की सुगंध से युक्त अगरबत्तियां बनाई हैं । इस कारण SSRFद्वारा निर्मित अगरबत्तियां आध्यात्मिक उपचार करने का एक उत्तम साधन हैं । ये किसी व्यक्ति अथवा स्थान की आध्यात्मिक शुद्धता बढाती हैं । साथ ही ध्यान, र्इश्वर का नामजप जैसी साधना में सहायता करती हैंै एवं अनिष्ट शक्तियों से लडती हैं ।

हमने नीचे दी गई, समाज के अधिकांश व्यक्तियों के लिए अत्यधिक उपयोगी कुछ सुगंध SSRF द्वारा उपलब्ध कराई हैं । ये आध्यात्मिक उपचार में सहायक हैं । प्रत्येक सुगंध एक विशिष्ट ईश्वरीय अथवा देवता तत्त्व को आकृष्ट करती है । ये सुगंध हैं :

  • चमेली
  • केवडा
  • चंदन
  • मोगरा
  • खस

काल के अनुसार, अगरबत्तियों की सुगंध से आकृष्ट होनेवाला विशिष्ट दैवी तत्त्व अपना तारक अथवा मारक रूप प्रदर्शित करता है । उदाहरणार्थ, जब कोई व्यक्ति नामजप अथवा ध्यान जैसी साधना कर रहा हो तब प्राय:अनिष्ट शक्ति उसे कष्ट नहीं देती अथवा अत्यल्प कष्ट देती है, उस समय र्इश्वर का तारक रूप आकर्षित होगा । यदि अनिष्ट शक्ति वास्तु में उपस्थित हो अथवा व्यक्ति को प्रभावित कर रही हो, तो प्रतिकार करने हेतु र्इश्वर का मारक रूप आकर्षित होगा ।

और अंतिम परंतु सबसे महत्त्वपूर्ण सूत्र यह है कि ये अगरबत्ती एक सर्वोच्च कोटि के संत परम पूज्य डॉ. आठवलेजी जिनके आशीर्वाद से SSRF की स्थापना हुई है, के निर्गुण संकल्प द्वारा समर्थित है । यही सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू SSRF की अगरबत्तियों को आध्यात्मिक उपचार करने हेतु सक्षम बनाता है ।

२. SSRF किस प्रकार अगरबत्तियों की आध्यात्मिक उपचारी क्षमता को जांचता है ?

प्रगत छठवीं इंद्रिय युक्त साधक अधिकतम आध्यात्मिक उपचारी क्षमता की विशिष्ट सुगंधों के नाम प्राप्त करते हैं । इन विविध सुगंधों एवं प्रत्येक सुगंध के विविध प्रकारों का परीक्षण किया जाता है । SSRF में, प्रगत छठवीं इंद्रिय से संपन्न साधक इन सुगंधों का सूक्ष्म-पाठ्यांक लेते हैं । आध्यात्मिक उपचारी क्षमता के लिए प्रत्येक सुगंध का परीक्षण किया जाता है ।

उनके सूक्ष्म-अनुभव स्वतंत्र रूप से अंकित कर एकत्रित किए जाते हैं । सभी प्रकरणों में स्वतंत्र पाठ्यांक (readings) एक समान होते हैं, उनमें मात्र अनुभूति की गहनता का अंतर होता है । परम पूज्य डॉ. आठवलेजी इन सर्व सूक्ष्म-पाठ्यांकों का पुन:परीक्षण करते हैं । तत्पश्चात SSRF द्वारा निर्मित अगरबत्तियों में विविध सुगंधों एवं उनके विविध प्रकारों के निर्धारण हेतु इन पुनर्परीक्षित पाठ्यांकों का प्रयोग किया जाता है ।

आगे इनका परीक्षण अनिष्ट शक्तियों से प्रभावित व्यक्तियों पर किया जाता है । जब अनिष्ट शक्तियों से आविष्ट व्यक्तियों का प्रकटीकरण होता है, तो हम उन्हें इन अगरबत्तियों से निर्मित उद्दीपन (सुगंध) के संपर्क में लाते हैं । तत्पश्चात हम एक ही सुगंध के विभिन्न प्रकारों एवं विभिन्न सुगंधोंवाली अगरबत्तियों के प्रभाव का अध्ययन करते हैं । सभी प्रकरणों में सूक्ष्म-पाठ्यांकों द्वारा चयनित सुगंध एवं विशिष्ट सुगंध के विविध प्रकार साधकों में प्रकट अनिष्ट शक्तियों का प्रतिकार करने में सर्वाधिक प्रभावी प्रमाणित होते हैं ।

३. अगरबत्तियों की कार्यविधि

किसी भी आध्यात्मिक उपचार का सिद्धांत इस खंड का संदर्भ लें ।

SSRF द्वारा निर्मित अगरबत्तियां आध्यात्मिक उपचार करने के स्वावलंबी साधन के रूप में बनाई गई हैं । जैसा कि ऊपर बताया है, SSRF की प्रत्येक अगरबत्ती की विशिष्ट सुगंध विशेष दैवी तत्त्व को आकृष्ट करती है । सुगंध से र्इश्वर जो तत्त्व आकर्षित होता है उसमें उस विशिष्ट देवता से संबंधित चैतन्य भी सम्मिलित होता है । इससे सत्त्वगुण में वृद्धि होती है और तमोगुण का ह्रास होता है ।

निम्नांकित चित्र SSRFकी जलती हुई अगरबत्ती का दृष्टि से संबंधित छठवीं इंद्रिय से देखा गया सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित चित्र है ।

1HIN_SSRF-incense-stick-subtle

३.१ प्रार्थना और नामजप के साथ SSRF द्वारा निर्मित अगरबत्तियों के लाभ की तुलना2HIN_Incense-prayer-chanting

ऊपर SSRF द्वारा निर्मित अगरबत्ती जलाने तथा प्रार्थना और नामजप के तुलनात्मक लाभ को दर्शाया गया है । चूंकि हममें से अधिकांश लोग ईश्‍वरीय तत्त्व आकर्षित कर पानेवाली प्रार्थना अथवा नामजप करने में सक्षम नहीं, इसलिए अंतरिम उपाय के रूप में अगरबत्तियां सहायक होती हैं ।

कृपया ध्यान दें :

३.२ व्यक्तिगत स्तर पर प्रभाव

वर्तमान समय में अनिष्ट शक्तियों में निरंतर वृद्धि हो रही है । ये लोगों को व्यक्ति तथा मानव जाति इन दोनों स्तरों पर प्रभावित करती है । हमने इसका विस्तृत विवेचन अपने लेख अच्छाई एवं बुराई के मध्य युद्ध तथा तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणियां एवं महायुद्ध में किया है ।

दिवंगत पूर्वज एवं अनिष्ट शक्तियां हमारे चारों ओर काला आवरण निर्माण कर हमें कष्ट देती हैं ।

वर्तमान समय में प्रायः साधना के अभाव में (जो अध्यात्म के छ: मूलभूत सिद्धांतों के अनुसार हो) व्यक्ति लगभग ४ सें.मी.तक काली शक्ति के आवरण से आच्छादित रहता है । सामान्य व्यक्ति मुख्यत:अपने दिवंगत पूर्वज एवं भुवर्लोक तथा पहले पाताल की अनिष्ट शक्तियों से प्रभावित होता है ।

सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित निम्न चित्र यह प्रस्तुत करता है कि एक सूक्ष्म (अदृश्य) काले आवरण से आच्छादित व्यक्ति सूक्ष्म दृष्टि से कैसा दिखता है । इस काले आवरण के माध्यम से अनिष्ट शक्ति एवं दिवंगत पूर्वज हमारे जीवन में अनगिनत बाधाएं उत्पन्न कर सकते हैं । ये समस्याएं शारीरिक और मानसिक व्याधियों से लेकर वैवाहिक तथा आर्थिक स्वरूप की हो सकती हैं ।

3HIN_Black-covering-spritual-healing

किसी भी आध्यात्मिक उपचार प्रक्रिया द्वारा निर्मित चैतन्य ४ सें.मी. के काले आवरण के भीतर नहीं आ सकता । काले आवरण को क्षीण करने का सबसे अच्छा साधन है SSRF की अगरबत्ती । काला आवरण, अनिष्ट शक्तियों की काली शक्ति से निर्मित होता है एवं यह रज-तम युक्त होता है ।

SSRF की अगरबत्ती जलाने से वातावरण एवं व्यक्ति का रज-तम ०.००१ प्रतिशत से ०.५ प्रतिशत तक घट जाता है । निम्नांकित सारणी रज-तम की घटती मात्रा के अनुरूप घटते काले आवरण को दर्शाता है ।

रज-तम में ह्रास होना काला आवरण घटना*
४ से.मी.
०.००१ % ३.५ से.मी.
०.०१ % ३.४ से.मी.
०.१ % ३ से.मी.
०.५ % २ से.मी.
*उपरोक्त आंकडे वर्तमान समय के एक औसत व्यक्ति के संदर्भ में है,जहां काला आवरण दिवंगत पूर्वजों अथवा भुर्वलोक अथवा पहले पाताल की अनिष्ट शक्तियों के कारण है ।

सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित निम्न चित्र यह दर्शाता है SSRF की अगरबत्ती तथा इससे निर्मित चैतन्य के संपर्क में आने पर वास्तव में अनिष्ट शक्तियों के साथ क्या होता है ।

5HIN_incense-and-ghost

SSRF की अगरबत्तियों के नियमित प्रयोग से अनिष्ट शक्ति को निरंतर चिढ होते रहती है । अंततः वह अन्यत्र चली जाती हैं ।

निम्न लघुपट (वीडियो) एक अनिष्ट शक्ति पर SSRF की अगरबत्ती का प्रभाव दर्शाता है, वीडियो में अनिष्ट शक्ति व्यक्ति को आविष्ट किए हुए थी । SSRF के एक आध्यात्मिक उपचारक ने उसे प्रकट होने पर विवश किया । इस वीडियो में हम देखते हैं कि, SSRF द्वारा निर्मित अगरबत्ती की सकारात्मकता से अनिष्ट शक्ति को तीव्र कष्ट होता है ।

३.३ वास्तुशुद्धि

किसी वास्तु में विद्यमान अनिष्ट शक्तियां वहां रहनेवालों को प्रभावित करती हैं । इस कारण अत्यधिक विवाद, निर्णय-क्षमता का अभाव तथा अस्वस्थता उत्पन्न होती है । विकसित एवं जागृत छठवीं इंद्रिय युक्त व्यक्ति वास्तु में निर्मित नकारात्मक दबाव अनुभव कर सकते हैं । ये सूक्ष्म नकारात्मक दबाव अनिष्ट शक्तियों, दिवंगत पूर्वज अथवा वास्तु के नकारात्मक स्पंदनों से उत्पन्न होते हैं तथा वहां रहनेवालों पर अत्यंत प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं । SSRF की अगरबत्तियों से प्रक्षेपित सुगंध वास्तु के इन नकारात्मक सूक्ष्म दबावों का प्रतिकार करने तथा सकारात्मक स्पंदनों को लाने में अत्यंत उपयोगी है ।

SSRF की जलती अगरबत्ती से तेज तत्त्व के रूप में चैतन्य प्रक्षेपित होता है । यह चैतन्य उस प्रज्वलित अगरबत्ती के धुएं में वायुतत्त्व द्वारा सक्रिय होता है । यह सक्रिय चैतन्य एक फव्वारे के रूप में तीव्र गति से उर्ध्वदिशा में प्रक्षेपित होता है । आगे यह तीव्र गति से नीचे आता है और भूमि तथा वातावरण में विद्यमान रज-तम तथा अनिष्ट शक्तियों का नाश करता है । इससे वास्तु की आध्यात्मिक शुद्धि में सहायता होती है ।

३.४ अगरबत्तियों के प्रयोग हेतु कुछ व्यावहारिक बिंदु

संदर्भ हेतु देखें लेख : आध्यात्मिक उपचार में सर्वोत्तम परिणाम मिलने हेतु SSRF की अगरबत्तियों का प्रयोग करने हेतु व्यावहारिक सुझाव

४. सारांश

  • साधना ही आध्यात्मिक उपचार का सर्वोत्तम प्रकार है ।
  • भावपूर्ण प्रार्थना अथवा नामजप करनेवाले नए व्यक्तियों के लिए अगरबत्ती जलाना एक उत्तम आध्यात्मिक उपचार प्रक्रिया है । इसका प्रयोग एक सहायक के रूप में प्रार्थना, नामजप एवं अन्य आध्यात्मिक उपचार विधियों के पूरक के रूप में भी किया जा सकता है ।
  • SSRF की अगरबत्ती का नित्य प्रयोग वास्तुशुद्धि में सहायक है ।