क्या जानवर, पेड पेड – पौधे अनिष्ट शक्तियों द्वारा आविष्ट किए जा सकते हैं ?

हां  ! पशु, पेड-पौधे भूतों द्वारा आविष्ट किए जा सकते हैं, यद्यपि ऐसी घटनाएं दुलर्भ हैं । अनिष्ट शक्तियां पशुओं को आविष्ट कर मनुष्यों को कष्ट देने के लिए माध्यम के रूप में उनका उपयोग करती हैं । यह  आवेशन अस्थायी होता है,  इस समय वे मनुष्यों को कष्ट देने के लिए पशुओं से अनेक कार्य करवा सकती हैं । उदाहरणस्वरूप –

  • लोगों पर आक्रमण करना,  जैसे – एक विक्षिप्त कुत्ता आविष्ट होने पर अधिक आक्रमक बन जाता है, और अनिष्ट शक्ति जिसे कष्ट देना चाहती है, उसे जाकर काट लेता है ।
  • रोगाणुओं, कीडों,  कृन्तकों (Rodents ) आदि की प्रतिकार क्षमता बढाकर उनसे निपटने के उपाय जैसे कीटाणुनाशक (Pesticides) आदि को निष्प्रभावी करना ।
  • पशुओं और कीडों की द्रुतगति से वृद्धि में सहायता करना, जिससे वे मनुष्यों के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकें । जैसे – तिलचट्टे, चूहे, खटमल,  मच्छर आदि।

अनिष्ट शक्ति अधिकतर उन पशुओं और पेडों को आविष्ट करती हैं जो प्रत्यावर्तित (Regressed) मनुष्य हैं । “प्रत्यावर्तित मनुष्य” से तात्पर्य  ऐसे मनुष्य से है जिन्होंने कर्म-फल न्याय के अंतर्गत कष्ट सहने के लिए प्राणी के रूप में जन्म लिया है ।

पेडों के अंतर्गत, वे पेड जो प्रत्यावर्तित मनुष्य नहीं है, उनके अतरिक्त अनिष्ट शक्ति ऐसे पेड-पौधों पर निवास करती है, जिनमें रज-तम की मात्रा अधिक होती है, जैसे कैक्टस । अनिष्ट शक्ति पेडों के नीचे से गुजरनेवाले और पेडों के पास आनेवाले मनुष्यों को कष्ट देने के लिए उस पर निवास करती है । वे अधिकतर उन पेडों को चुनती हैं, जिनके निकट मनुष्य अधिक जाते हैं । पेडों के रूप में जन्म लेनेवाले प्रत्यावर्तित मनुष्य के प्रकरण में अनिष्ट शक्ति उन पेडों के अंदर भी वास कर सकती है ।