शरीर के सूक्ष्म ऊर्जा तंत्र

शरीर विभिन्न तंत्रों के माध्यम से कार्य करता है उदा.परिसंचरण तंत्र (संचार प्रणाली) (circulatory system),श्वसन तंत्र (respiratory system),पाचन तंत्र (digestive system) इत्यादि । उसी प्रकार एक सूक्ष्म ऊर्जा तंत्र भी होता है,जो भौतिक तथा सूक्ष्म शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है । निम्नांकित रेखाचित्र में सूक्ष्मदेह के घटक तारांकित कर दर्शाए हैं ।

HIN_1-comprised-of

अन्य तंत्रों को भौतिक शरीर का विच्छेदन कर देख सकते हैं,परंतु सूक्ष्म ऊर्जा तंत्र स्थूल नेत्रों से दिखाई नहीं देता । केवल वे ही इसे समझ पाते हैं जिनकी छठवीं इंद्रिय जागृत है । कुछ लोग इस सूक्ष्म ऊर्जा तंत्र को तंत्रिका तंत्र (Nervous System) दोनों को एक ही समझते हैं,जो कि अनुचित है ।

2-HIN-Sp-Energy_modified

जिस प्रकार परिसंचरण तंत्रका प्रमुख केंद्र (अवयव)हृदय है और तंत्रिका तंत्र का मस्तिष्क है,उसी प्रकार सूक्ष्म ऊर्जा प्रवाह के विभिन्न सूक्ष्म ऊर्जा केंद्र अथवा चक्र होते हैं । उन्हें ग्रंथि और चक्र कहते हैं । सभी ग्रंथियां और चक्र मध्यभाग में सुषुम्नानाडी में स्थित होते हैं । नीचे दिए लिंक के आगामी लेखों में हमने सूक्ष्म ऊर्जा तंत्र का विस्तृत विवेचन किया है ।