HIN_journey_corr

 

अपने जालस्थल पर (वेबसाइट पर) अध्यात्म शास्त्र शोध संस्थान ने (एस.एस.आर.एफ ने) नियमित ‘साधना’ के महत्त्व पर व्यापक रूप से बल दिया है ।

इस अनुभाग का प्रयोजन है – ‘आज ही अपनी साधना आरंभ करने हेतु आप क्या कर सकते हैं’, यह तुरंत समझ पाने में आपकी सहायता करना ।

आप चाहे किसी भी धार्मिक पंथ अथवा संस्कृति से संबद्ध हों, अध्यात्म शास्त्र शोध संस्थान आपको तत्काल करने-योग्य निम्नलिखित तीन बातें सुझाना चाहेगा, जिससे आपकी आध्यात्मिक यात्रा आरंभ हो अथवा उसमें सहायता हो ।

१. अपने जन्म-पंथ के अनुसार देवता के नाम का जप करना

हमारा जन्म उसी पंथ में होता है, जो हमारी आध्यात्मिक यात्रा आरंभ करने हेतु अनुकूल है । अतएव हम अपने पंथानुसार देवता के जिस रूप अथवा प्रतीक की उपासना करते हैं, वही हमारी आध्यात्मिक यात्रा के वर्तमान चरण में सर्वाधिक लाभदायक होता है । प्रत्येक पंथ के अनुसार देवता के विभिन्न नाम, एक परमेश्‍वर के विभिन्न रूपों के प्रतिनिधि हैं । अपने जन्म-पंथ के अनुसार देवता का नामजप कर हम ईश्‍वर के उस रूप को पुकारते हैं और उनकी दिव्य शक्ति आत्मसात करते हैं । यह सामान्य आध्यात्मिक घुट्टी की (टॉनिक की) भांति है, जिसकी हमें सर्वाधिक आवश्यकता रहती है ।

आइए देखते हैं जन्म-पंथ के अनुसार हमें कौन से देवता का नामजप करना चाहिए, इसके कुछ उदाहरण

HIN_which name to chant

नामजप सम्बन्धी कुछ सुझाव :

HIN_man

. जैसा सुविधाजनक हो, वैसे नामजप करें आप मन ही मन में, मौखिक रूप से अथवा माला लेकर जप कर सकते हैं । आपके लिए जो सुविधाजनक है, वह पद्धति अपना सकते हैं ।

 

 

small pic

. कभी भी, कहीं भी आप कहीं भी, कभी भी जप कर सकते हैं । उदा. कार्यालय जाते समय, भोजन बनाते हुए अथवा कुत्ते को घुमाते समय भी नामजप कर सकते हैं ।

 

 

journey4

 . नामजप की संख्या :  जितना अधिक नामजप करेंगे, उतना अधिक आध्यात्मिक लाभ होगा । आप पांच मिनट प्रतिदिन से आरंभ कर सकते हैं और कुछ माह में उसे बढाकर कुछ घंटे कर सकते हैं । इसे अनेक सत्रों में कर सकते हैं अथवा ऊपर बताए अनुसार अन्य कार्य जैसे भोजन बनाते हुए कर सकते हैं ।

 

 

HIN_daily

. नामजप नियमित करें : लगन से नामजप का प्रयास करने पर आप ऐसी शांति अनुभव कर पाएंगे, जो आपने पहले कभी अनुभव नहीं की । आपके सांसारिक जीवन में भी सुधार होने लगेगा ।

 

 

संक्षेप में :  इस साधना के लिए न्यूनतम ६ माह के लिए यथा क्षमता उत्तम प्रयास करें । आपको अपने जीवन में लाभ ही होगा ।


. नामजप जो वर्तमान समय से वर्ष २०२५ तक के लिए आध्यात्मिक रूप से अनुकूल है

आध्यात्मिक शोध से, हमने उस नामजप का पता लगाया है, जो वर्ष २०२५ तक आध्यात्मिक रूप से सबसे अनुकूल नामजप है ।

वह नामजप है ||ॐ नमो भगवते वासुदेवाय||

नामजप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

नामजप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

इस नामजप का अर्थ है, “जो चराचर में वास करते हैं, ऐसे पालनकर्ता स्वरूप ईश्वरीय तत्त्व को मेरा नमन है” ।

वर्तमान समय और विश्व में व्याप्त अस्थिरता को देखते हुए, यह सुझाव दिया जाता है कि ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का नामजप हम अपने प्राथमिक नामजप के रूप में करें । यह नामजप आगामी काल में आपको आवश्यक आध्यात्मिक शक्ति और सुरक्षा प्रदान करेगा । यदि आप ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का नामजप करना आरम्भ करते हैं, तो फिर आपको आपके जन्म के पंथ के अनुसार के नामजप को दोहराने की आवश्यकता नहीं है ।

ईश्वर के किसी भी नाम का जप करना हो, तो वह नियमित करना अधिक महत्वपूर्ण है । ऐसा इसलिए है, क्योंकि वर्तमान युग में नामजप की साधना का सुझाव दिया जाता है और यह हमें ईश्वर की ओर जाने में सहायता करती है ।


३. पितृदोष (पूर्वजों की अतृप्ति से होनेवाले कष्ट) से रक्षण हेतु जप

वर्तमान विश्व में हममें से अधिकांश लोग ‘पितृदोष (पूर्वजों की अतृप्ति से होनेवाले कष्ट)’ से प्रभावित हैं । पितृदोष (पूर्वजों की अतृप्ति से होनेवाले कष्ट) पर हमारे लेख में इसे गहनता/विस्तार से समझाया गया है ।

दत्तात्रेय भगवान का नाम (अर्थात ईश्वर का वह, पहलू जो इन पूर्वजों से होनेवाले कष्टों से हमारी रक्षा करता है) जपने से हम इन समस्याओं से बचे रहते हैं ।

सुरक्षा नामजप सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वह नामजप है ‘श्री गुरुदेव दत्त’ । सुरक्षा नामजप सुनने के लिए यहां क्लिक करें

॥ श्री गुरुदेव दत्त ॥ नामजप संबंधी सुझाव  

  • मात्रा : हमारा सुझाव है कि पितृ दोष की तीव्रता के अनुसार आप ॥ श्री गुरुदेव दत्त ॥ नामजप की संख्या निर्धारित करें । पितृ दोष के कारण उत्पन्न कष्ट अथवा समस्याओं का प्रकार समझने हेतु हमारा लेख – पितृ दोष (पूर्वजों की अतृप्ति के कारण होने वाले कष्ट) की व्याख्या क्या है ? अवश्य पढें ।

1. यदि पितृ दोष न हो अथवा मंद हो, तो भविष्य में इससे बचने हेतु प्रतिदिन १ अथवा २ माला ॥ श्री गुरुदेव दत्त ॥ नामजप करें ।

२. यदि पितृ दोष मध्यम हो, तो प्रतिदिन २ से ४ घंटे ॥ श्री गुरुदेव दत्त ॥ नामजप करें ।

३.  यदि पितृ दोष तीव्र हो, तो प्रतिदिन ४ से ६ घंटे ॥ श्री गुरुदेव दत्त ॥ का नामजप करें ।

टिप्पणी : कुछ काल पूर्व दी गई सूचना के अंतर्गत नामजप की तुलना में अब संख्या बढाई गई है । वर्तमान और भविष्य में पितृदोष और अनिष्ट शक्तियों की पीडा में वृद्धि के कारण यह संख्या बढाई गई है ।

  • अपनी सुविधा के अनुसार : आप इसे एक बार में अथवा अनेक भिन्न सत्रों में कर सकते हैं ।

४. अपना आध्यामिक ज्ञान बढाना

अध्ययन : अध्यात्म शास्त्र के विभिन्न अंगों के अध्ययन से आपको नियमित साधना का महत्त्व ज्ञात होगा । इससे आपकी शंकाओं का समाधान भी होगा । निम्नलिखित खंड अथवा लेख पढना आपके लिए उपयुक्त होगा ।

  • शाश्वत सुख हेतु आध्यात्मिक शोध तथा साधना के छः मूलभूत सिद्धांत
  • साधना सम्बन्धी अनुभाग

टिप्पणी : अपने अनुभव निःसंकोच बताएं तथा साधना आरंभ करने के उपरांत मन में उभरे कोई भी प्रश्न पूछें ।